Tiktok Removed from App Store, Google Play after Indian Government Bans 59 Chinese Apps. TikTok has been removed from the App Store and Google Play in India. The app was banned on Monday night on an order by the Ministry of Information and Technology, which also banned 58 other popular apps from China, stating that they were a threat to India's security and society.
भारत ने सोमवार देर रात 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है. सरकार के इस बड़े फैसले के बाद लिस्ट में मौजूद पॉपुलर ऐप टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इतना ही नहीं पता चला है कि इसे ऐपल प्ले स्टोर से भी डिलीट कर दिया गया है. शॉर्ट वीडियो बनाने वाला चीनी एप टिकटॉक एपल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हट गया है। एक दिन पहले यानी सोमवार को ही भारत सरकार ने 59 चीनी एप को देश में बैन कर दिया था।
#TiktokBan #GooglePlayStore #AppleAppStore